Viral video snak- बाल‌ बाल‌ बच गया सांप के काटने से किस्मत हो तो ऐसी

             ऐसा viral video बहुत कम ही मिलता है।
इस आदमी की जान जाते जाते बच गई ।आज इसकी किस्मत काफी अच्छी थी

Viral video snak- बाल‌ बाल‌ बच गया सांप के काटने से किस्मत हो तो ऐसी

बाल बाल बच गया सांप से नहीं तो चली जाती                                  जान

आजकल social media पर बहुत तरह के विडियोज viral होते रहते हैं।
उन में कुछ तो बोहोत मजेदार होते हैं। और कुछ काफी emotional होते हैं। लेकिन कुछ viral video ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर आपको यकीन करना मुश्किल हो जाता है।
ये viral video भी कुछ ऐसा ही है जो आपको सोचने पर मजबुर कर देगा। और आपको यकीन नहीं होगा कि कभी कभी किस्मत इतनी साथ देती है। विडियो के बारे में पूरी जानकारी के लिए पुरा पढ़ें।

               Viral video मे क्या हुआ 

ये viral video Instagram पर (fantaap) नाम के user id पर पोस्ट किया गया है।
जो खुब viral हो रहा है। इस video में आप देखेंगे की एक आदमी अपने बाइक से एक बड़ा थैला उठा कर
अपने दुकान / अपने घर की तरफ बढ़ता है।
उसे इस बात का बिल्कुल खबर नहीं रहता है की उसके बगल में कोई सांप है जैसे ही वह थोड़ा सा बढ़ता है।
वैसे ही वह सांप उस पर पहला हमला कर देता है ।
मगर उस आदमी को यह बात बिल्कुल मालूम नहीं पड़ता है की किसी सांप ने उस पर हमला किया है। वह सिधा आगे की ओर बढ़ जाता है ।
लेकिन जैसे ही वह अपने थैले को रखने के बाद वापस मुड़ने वाला होता है वैसे ही सांप उसके पैरों के पास आ जाता है लेकिन जैसे सांप दुसरी बार हमला करता है यह आदमी उस सांप को देख लेता है।
देखने के बाद वह आदमी बहुत तेजी से उछल कर सांप से दूर हो जाता है ।
और सांप के मुंह से बाल बाल‌ बचता है। मानो तो वह अपनी मौत से बाल बाल बच गया।
फिर जल्दी से वह अपने हाथ में एक डंडा लेकर उड़ता है और सांप को मारने के‌ लिए जाता है मगर जैसे ही वह सांप को डंडा से मारता है सांप उस पर फिर से एक और हमला करता है और उस आदमी की तरफ बढ़ता है।


इस viral video Instagram पर लोग बोहोत पसंद कर रहे हैं । और इस video को अब तक 58 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया किया है।
और लोग इस viral video पर खुब मजेदार कमेंट कर रहे हैं 

आइये कमेंट पढ़ते हैं।

एक युजर्स ने लिखा = man bi like - kya sanp bnega re tu

एक युजर्स ने लिखा = snak be like - Will you notice me or not

एक युजर्स ने लिखा = इसे कहते हैं मौत को छु कर टक से आना

एक युजर्स ने लिखा = yamraj be like - आज मुड नहीं है 

एक युजर्स ने लिखा = इससे अच्छा तो लड़की डस लेगा

एक युजर्स ने लिखा = अमर है mc

एक युजर्स ने लिखा = snak be like - you can't see me

एक युजर्स ने लिखा = भाई विडियो देख कर मुझे तो मिनी hard attack आ गया 

एक युजर्स ने लिखा = snak be like - काटने की acting कर रहा था काट थोड़ी न रहा था आप लोग मजाक बना देते हो भइया

एक युजर्स ने लिखा = उस दिन सांप थोड़ा नसें में था


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.